तेरे ख़यालों से इस तरह मेरा मन महक उठे
ज्यूँ बच्चे के खेलने से आँगन महक उठे
तुझे सोचकर लिखूं तो लगती है यूँ ग़ज़ल
ज्यूँ शादी का जोड़ा पहने दुल्हन महक उठे
यूँ तो बहार ही से कलियाँ खिलें मगर
कुछ कलियों के खिलने से सावन महक उठे
हाथों से मुसलमां के हिन्दू को जो लगे
उस रंग की खुशबू से वतन महक उठे
5 टिप्पणियां:
chaaro sher khubsurat lage.... aakhiri sabse badhiya laga...
bahut sundar...bahut khoob...
बहुत बढ़िया कहन के लिए दिली दाद कबूल करें
चर्चा मंच से यहाँ आया हूँ , बहुत अच्छी प्रस्तुती
http://madhavrai.blogspot.com/
http://qsba.blogspot.com/
यूँ तो बहार ही से कलियाँ खिलें मगर
कुछ कलियों के खिलने से सावन महक उठे
बहुत ही लाजवाब और खूबसूरत शेर है ... सुभान अल्ला ...
एक टिप्पणी भेजें